शमशाबाद: संजय सागर बांध में आत्महत्या, 22 घंटे तक चली तलाशी |

शमशाबाद: संजय सागर बांध में आत्महत्या, 22 घंटे तक चली तलाशी |

लोकेशन मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की शमशाबाद के जलाशय संजय सागर बांध की बहुत बड़ी घटना निकाल कर सामने आ रही है। शमशाबाद से स्टेट कोऑर्डिनेटर बाबूलाल यादव की रिपोर्ट। न्यूज़ इंडिया 24 के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने की 22 घंटे तक कवरेज। संजय सागर बांध में हुई एक बहुत बड़ी घटना। शमशाबाद पुलिस थाना का स्टाफ भी अपनी पूरी तैयारी के साथ चलाते रहे तलाशी अभियान। पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी ताकत लगाते हुए संजय सागर बांध में 22 घंटे तक किया अपनी जान की परवाह ना करते हुए चलाया सघन्य 30 फीट गहरे पानी में तलाशी अभियान। घटना दिनांक 15 अगस्त 2024 के शाम के लगभग 9:00 बजे की है । दिनांक 15 अगस्त शाम के 9:00 बजे शमशाबाद निवासी दशरथ अहिरवार जो की टायर पंचर की दुकान चलाता था घर से बैगर बताएं संजय सागर बांध के पुल शमशाबाद के सापन नदी पर पहुंच कर किसी अगर व्यक्ति के मोबाइल से फोन लगाकर पल की डिवाइडर के ऊपर से सापन नदी के पुल से लगभग जहां पर 30 फीट पानी बताया जाता है छलांगा मार कर कूद गया। उसकी मोटरसाइकिल को पल के ऊपर खड़ी करके संजय सागर बांध में गिरकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर छोटा भाई घटना स्तर पर पहुंचा तो उसका बड़ा भाई मौके पर नहीं मिला और मोटरसाइकिल पुल के ऊपर खड़ी पाई गई छोटे भाई ने तुरंत शमशाबाद थाना पुलिस को फोन लगाया शमशाबाद थाना पुलिस बल भी आनंन फानन में घटनास्थल पर पहुंचा और तलाशी करना चालू कर दी। रात्रि का समय होने के कारण पुलिस प्रशासन ने भी पूरा प्रयास किया और रात्री का समय होने के बावजूद भी पुलिस ने पूरा प्रयास किया अथक प्रयास करने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। 16 अगस्त सुबह 8:00 बजे पुलिस बल दलबल के साथ संजय सागर शमशाबाद सापन नदी के पुल पर पहुंचा और 8:00 बजे अपनी सरकारी बोर्ड में बैठकर उक्त व्यक्ति की तलाशी करना चालू कर दी। इस मौके पर न्यूज इंडिया 24 की टीम को पता लगा सुबह 8:00 बजे 16 अगस्त को कवरेज करने उक्त व्यक्ति के परिवार का एवं पुलिस बल का सहयोग किया और वीडियो और फोटो बनाएं। न्यूज़ इंडिया 24 की टीम ने दिनभर कवरेज की शमशाबाद पुलिस बल एवं होमगार्ड की टीम ने उपरोक्त व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास दिनभर किया। जब शाम के 4:00 बजे तक पुलिस और गोताखोरों को सफलता नहीं मिली तो दुखी परिवार अपने परिवार की महिलाओं के साथ समाज के साथ शमशाबाद के सभी सहयोगियों 4:00 सपन नदी के पुल पर धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया। इस मौके पर न्यूज़ इंडिया 24 के स्टेट कोऑर्डिनेटर बाबूलाल यादव को पता लगा जल्दी-जल्दी घटनास्थल पर पहुंचकर पब्लिक और पुलिस के बीच में पहुंच कर दोनों पक्षों की मध्यस्था की। जब दुखी परिवार और पुलिस के बीच बहस बाजी होने लगी तो स्टेट कोऑर्डिनेशन ने दोनों पक्षों से शालीनता के साथ बात की। और जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता है उस समय तक दुखी परिवार एवं पुलिस के साथ खड़े रहने की बात की। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी जसवंत मीणा जी पहुंचे।

उन्होंने भी दुखी परिवार को विश्वास दिलाया कि मैं आप लोगों के दुख की घड़ी में साथ खड़ा हूं। कुछ देर बाद शमशाबाद एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी अपनी ओर से दुखी परिवार को ऐसे संकट की घड़ी में साथ देने की बात कही। थाना प्रभारी श्री मीणा जी एवं एसडीओ अजय प्रताप सिंह जी के अथक प्रयास के बाद दुखी परिवार ने प्रशासन से समय लेकर अपना धरना प्रदर्शन और चक्का जाम खत्म किया। 1 घंटे के धरना प्रदर्शन के समय में दोनों ओर सैकड़ो गाड़ियां एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशानी का सामना करते रहे। तुरंत बाद थाना प्रभारी लगभग 6:00 बजे अपनी बोर्ड में बैठकर डूबे हुए व्यक्ति की तलाशी लेने के लिए संजय सागर बांध के लगभग 30 फीट गहरे पानी में मानीट्रिग करते हुए तलाशी में जुट गए और थाना प्रभारी के प्रयास से लगभग शाम को 7:00 बजे उपरोक्त व्यक्ति की डेड बॉडी गहरे पानी के अंदर से खोज कर निकाल ली गई। पूरी कवरेज स्टेट कोऑर्डिनेटर ने की। जब तक सफलता हाथ नहीं लगी तब तक न्यूज़ इंडिया 24 की टीम मौके पर खड़े होकर पुलिस और पब्लिक का सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और दोनों पक्षों की मध्यस्थता की। पुलिस बल ने भी न्यूज़ इंडिया 24 की टीम को बधाई के पात्र बताते हुए कहा कि आप बधाई के पास हैं कोई भी मीडिया वाला सैकड़ो की संख्या की भीड़ वाली मध्यस्थता करने नहीं आता। पुलिस ने कहा कि आपने अपना साहस दिखाते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच शालीनता से बात की दोनों पक्षों को संतुष्ट किया आप जैसे पत्रकार होना भी शमशाबाद में जरूरी है। ।। तलाशी अभियान में पुलिस बल के जो पदाधिकारी हैं वह इस प्रकार है।। 1, निरीक्षक जसवंत मीणा जी। 2, पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश डाला जी। ए एस आई नायक साहब। प्रबेश जाट आरक्षक सुजीत सिंह , प्रवेश जाट 3, सैनिक भूपेंद्र साहू। जितेंद्र यादव। 4, नरसिंह बंजारा। शमशाबाद से कवरेज स्टेट कोऑर्डिनेटर बाबूलाल यादव की रिपोर्ट वाइट एसडीम अजय प्रताप सिंह पटेल की

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *