रविवार की सुबह मुंडेरवा में एक मालगाड़ी पर पेड़ गिर गया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। पेड़ गिरने के साथ ही तारों के संपर्क में आने से ट्रेन में आग लग गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर कूदकर अपनी जान बचाई। डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पेड़ को काटकर हटाया गया, जिससे यातायात फिर से बहाल हुआ। इस दौरान कई अन्य ट्रेनें भी खड़ी रहीं। अप ट्रैक पर सुबह 5:30 से 7:03 बजे तक यातायात बाधित रहा।
रविवार की सुबह मुंडेरवा में एक पेड़ के गिरने से मालगाड़ी में आग लग गई। ट्रेन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से ग्वालियर-बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, और वंदे भारत सहित कई ट्रेनें बाधित हो गईं। मौके पर एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ हटवाया। इस घटना में इंजन का पेंटोग्राफ भी टूट गया।