रानीगंज में खेला होबे उत्सव के मौके पर पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व मे भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन,इस आयोजन के माध्यम से फुटबॉल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की पहल स्क्रिप्ट। 16 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित ‘खेला दिवस’ की याद में मनाया गया। इसी खेला होबे उत्सव एवं खेला दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को रानीगंज के रोबिन सेन मैदान में वार्ड संख्या 91 के पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजित किया गया। इस आयोजित फुटबॉल मैच में प्रसिद्ध रानीगंज एकादश ने प्रसून बनर्जी एकादश को एक शून्य से हराकर विजयी ट्राफी अपने नाम किया। इस कठिन मुकाबले का आयोजन फुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। इस कार्यक्रम मे तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा से सांसद और अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व राष्ट्रीय टीम के सदस्य प्रसून बनर्जी के साथ आसनसोल के सांसद एवं हिंदी सिनेमा लोकप्रिय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मुख्यरूप से उपस्थित थे इनके अलावा आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिब्येंदु भगत,पार्षद नेहा साव, भोला हेला और बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष सिदान मंडल, रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी चित्तातोस मंडल, डॉ सुवेंदो माजी सहित इलाके विशिष्ट लोग उपस्थित थे। सांसद प्रसून बनर्जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में फुटबॉल की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहेंगे और जिला शासक से मिलकर खेल और फुटबॉल के विकास के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने वादा किया कि 10 दिनों के भीतर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
सांसद प्रसून बनर्जी ने रानीगंज वार्ड पार्षद राजू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद सराहनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा कि टीएमसी के हर सदस्य का यह कर्तव्य है कि वे ममता बनर्जी के सपनों को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रसून बनर्जी बंगाल के नायक हैं और उनकी टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो एक बहुत ही सकारात्मक कदम है। इस अवसर पर राजू सिंह ने कहा कि यह एक चैरिटी मैच था, जिसका उद्देश्य युवाओं को एक बार फिर से खेल के मैदान की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि आज के युवा मोबाइल और कंप्यूटर में अधिक व्यस्त हो गए हैं, इसलिए इस एक दिवसीय चैरिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिर्फ फुटबॉल ही नहीं बल्कि क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसी स्पर्धाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि रानीगंज में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता है और आगे भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन जारी रहेगा।