पिछले तीन सालो से रक्छाबन्धन के त्यौहार पर इको फ्रेंडली राखी बना कर किसी न किसी प्रशासनिक पदाधिकारी के हाथो से राखी पेड़ो में बढ़ाया जा रहा हैं इस बार DFO के हाथो से वन विभाग के सामने बिसाल पीपल के पेड़ में बंधा गया हैं * राखी को बनाने में पुरे एक दिन लगे जिसमे सात बास कि डलिया, धान कि भूसी, नारियल रस्सी, और कूट के इस्तेमाल कर के बनाया गया हैं जिसपे सात स्वातिक चिन्ह का उल्लेख किया गया हैं कलाकार अमरीश वर्तमान में महात्मा गाँधी किसी विद्यापिठ से मास्टर और फाइन आर्ट का शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिस तरह से बहन अपनी भाई के कलाई में राखी बांध उसके लम्बी आयु कि कामना करती हैं वैसे ही हम सभी का दायित्व बनता है कि हर साल रक्षाबंधन पर एक वृक्ष लगाए, और उसे राखी बांधकर
संकल्प लेने की, जब तक यह बड़ा ना हो जाए तब तक इसकी रक्षा करेंगे. DFO चंचल प्रकाशन ने कहा कि कलाकार अमरीश तिवारी लगातार तीन वर्षो से रक्षाबंधन पर इको फ्रेंडली राखी का कार्यक्रम कर रहे है और प्रयावरण संरक्षण के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे है. ऐसे कैमूर के हर युवाओं को प्रयावरण संरक्षण के लिए संकल्प ले और प्रयावरण के क्षेत्र में काम करे. इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव व काराकाट पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान जी भभुआ रेंजर मनोज कुमार, चन्दन तिवारी, अलोक श्रीवास्तव, आनंद पाण्डेय, सौरभ कुमार, देवेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।