कोयला व्यवसाई, लाल बाबू सिंह की अरूप चटर्जी ने खोला पोल । मजदूरों ने कहा कि लड़ाई आर पार होगी। जी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक लाल बाबू सिंह उर्फ एल बी सिंह जो इन दिनों तिरंगा यात्रा निकाल कर,चुनावी सभा करके, अखबारों में सुर्खियों में रहकर चुनावी समर में कमर कस कर कूदने के लिए तैयार हैं, कई दिनों से हड़ताल पर बैठें मजदूरों ने आज मीडिया के सामने उनकी पोल खोल कर रख दिया रही सही कसर अरूप चटर्जी ने पूरा कर दिया ।
अरूप चटर्जी ने चिंता जताते हुए कहा कि अब तक मजदूरों का शोषण करने वाले,ठेका लेने वाले , आउट सोर्सिंग चलाने वाले लोग यदि राजनीति में अपने पैसे के दम पर या पावर का इस्तेमाल करके आयेंगे तो क्या होगा ? मौके पर पहुंची भाजपा नेत्री व जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागिनी सिंह ने भी कहा की वे हर तरह से मजदूरों के साथ खडी है और उनकी मांग जो की जायज है पूरी होने तक उनके लड़ाई में उनका साथ देंगी । गौर तलब रहे की लोदना क्षेत्र संख्या 9 एवं 6 नंबर रेलवे साइडिंग में 242 मजदूर भाई बहनों द्वारा प्रबंधन एवं संवेदक द्वारा मनमानी को लेकर जनता श्रमिक संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जहां आज दिनांक 17 अगस्त जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह मजदूरों की हक की लड़ाई में शामिल हुई। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया के लोदना से