पश्चिम बर्दवान बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से स्वंत्रता सेनानी गोवर्धन दिग्पति बाउरी की मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूर्ति के उपलक्ष में जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस जामुड़िया के केंदा बाउरी पाड़ा क्लब से प्रारंभ हुआ जो 3 नंबर,केंदा ग्राम,ईस्ट केंदा,न्यू केंदा मोड़,4 नंबर होते हुए पुनः केंदा बाउरी पड़ा पहुंच समाप्त हो गया।जुलूस का नेतृत्व बाउरी समाज के राज्य सभापति सीमांतो बाउरी,जिला सचिव लखीकांतो बाउरी,महिला सभापति ललिता बाउरी,संयोजक आकाश बाउरी,सुभांकर बाउरी,अस्टम बाउरी,होली बाउरी,अशोक बाउरी,तपन बाउरी,चिन्मय बाउरी आदि प्रमुख द्वारा किया गया।
इस दौरान भरी संख्या में महिला,पुरूष तथा छोटे छोटे बच्चे हाथ में पताका लिए जय भीम जय भारत का नारा लगा रहे थे।इस दौरान बाउरी समाज के राज्य अधक्ष्य सिमंतो बाउरी ने कहा की वर्ष 1753 में अंग्रेजो के खिलाफ पहला चुहाड आंदोलन स्वंत्रता सेनानी स्वर्गीय गोवर्धन दिग्पती बाउरी के नेतृत्व में लड़ा कया था।वही उनका अनुसरण करते हुए बाउरी समाज द्वारा एक वर्ष पहले केंदा में उनकी प्रतिमा स्थापित किया गया था जिसकी एक वर्ष पूर्ति के उपलक्ष में जुलूस का आयोजन किया गया।