पूर्वी झरिया क्षेत्र के सुदामडीह एएसपी कोलियरी अंतर्गत फायर पेज का विस्तार के लिए भूमि पूजन के दौरान से ही ग्रामीण ने अपनी जमीन के बदले मुआवजा का भुगतान ,पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर के आउटसोर्सिंग परियोजना का काम आज लगभग 13 दिन से ठप था
,वही इस मामले को लेकर परियोजना पदाधिकारी अनील कुमार ने पुराना इंनकलाइन पो ओ कार्यालय में ग्रामीण रैयतो को वार्ता के लिए बुलाया जिसमें पांच सूत्र मांगों पर सहमति बनी 6 माह के अंदर सारा कागजात सहित जरूरी दस्तावेज को पेश करने के बाद काम दिया जाने के बात पर सहमति बनने के बाद परियोजना का काम शुरू हो सका है वही प्रदर्शन कारियों ने कहा कि 6 माह के बाद हम लोग का काम नहीं किया जाएगा तो हम लोग पुन आंदोलन के राह पर चल पड़ेंगे तो परियोजना का चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।