स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले के कलेक्टर के आदेश अनुसार एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग छिंदवाड़ा के निर्देशन में एकाकृत माध्यमिक शाला जुन्नारदेव विशाला में विशेष भोग का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया स्कूल पर आदंतुक अतिथियों का टीका एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस कार्यक्रम में आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओ पी जोशी, विकासखंड स्रोत समन्वय अरविंद डेहरिया ,संकुल प्राचार्य नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव चंद्रशेखर दिक्षित, जन शिक्षक सुदामा विश्वकर्मा ,भास्कर रावत ,श्रीमती वर्षा बंडेवार ,ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के सरपंच शंकर कमरे ने सभी स्कूली बच्चों के साथ विशेष भोजन ग्रहण किया
भजन ग्रहण करने के पूर्व सभी स्कूली बच्चों ने भोग मंत्र का वचन किया गया।। सभी आदंतुक अतिथियों ने भूमि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए विशेष भोजन की प्रशंसा की। । इस कार्यक्रम में श्रीमती रीना साहू , हिमानी कड़क , अनीता इनवाती, मनीष जोशी, सुनीता पवार ,पुष्पा कमरे, एवं समस्त स्कूल के छात्र-छात्र उपस्थित रहे। ।’