झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर। जी हां झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर ,धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में बैठ गए हैं। विधान सभा चुनाव आने वाला है ऐसे में उनकी 11 सूत्री मांगों की अनदेखी नहीं की जा सकती है क्योंकि और भी विभाग के कर्मचारी चाहे वो मनरेगा के हों या आउटसोर्सिंग के सभी लोग हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और अनदेखी को लेकर
नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। फिलहाल इनके नौ सूत्री मांगों में 2014 के नियमावली,प्रोन्नति,प्रोन्नति के द्वारा रिक्त पदों को भरने, वन रक्छी की बहाली,वनरक्छी के खिलाफ अहिजकर संशोधन वापस लेने, वनरक्छि की सीधी बहाली बंद करने के लिए,वर्ष 2017 मे नियुक्त सभी वनरक्छी को प्रशिक्षित माने जाने , राशन भत्ता दिए जाने, एक माह की अतिरिक्त भत्ता दिए जाने,निश्चित यात्रा भत्ता,और एक करोड़ का जीवन बीमा दिए जाने जैसे मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं सुनिए क्या कहना है इनका सहयोगी गोबिंद के साथ पंकज सिन्हा की रिर्पोट धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से।