जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस कमिटी की ओर से गुरूवार को 78 वे स्वतंत्रता दिवस के आवास पर मोटरसाइकिल रैली के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।वही इससे पूर्व खास केंदा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 स्तिथ कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक 2 अधक्ष्य भक्तिपदो चक्रवर्ती द्वारा झंडा फहराया गया।इसके पश्चात तिरंगा यात्रा खास केंदा प्राइमरी स्कूल मैदान से शुरू हुआ जो खास केंदा,हरिपुर,चिंचुड़िया,डबराना,केंदा होते हुए पुनः खास केंदा स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया।तिरंगा यात्रा जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो महासचिव मिथुन हरिजन,युवा ब्लॉक अधक्ष्य मोहम्मद सिराज,जुबैद सेख,सुभाष
कोल,समसुल मिया,विकाश कोल,कैफ खान,मोहम्मद गुफरान आदि द्वारा किया गया।वही तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में युवा शामिल हुए थे।इस द्वारां युवा कांग्रेस नेता मिथुन हरिजन ने कहा की देश के 78 वे स्वंत्राता दिवस का पालन करते हुए युवा समुदाय द्वारा तिरंगा यात्रा के तहत शांति व भाईचारा का संदेश लोगो तक पहुंचाया गया।उन्होंने कहा की पूरा देश एकजुता के साथ देश की आजादी को मनाया है तथा पूरे देश में अमन चैन बना रहेगा।युवा नेता जुबैद सेख ने कहा की आज ही के दिन सन 1947 को अंग्रेजो की हुकूमत से भारत को आजादी मिली थी।वही आजादी के उस खुशी को आज भी पूरी देश महसूस करता है।उन्होंने कहा की देशभक्त द्वारा दिए गए बलिदान को पूरा देश कभी नही भूल सकता है।