एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, धनबाद को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, धनबाद को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

एसएसपी महोदय ने पुलिस केंद्र में किया ध्वजारोहण, धनबाद वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय द्वारा पुलिस केंद्र धनबाद में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा भी उपस्थित थीं l

कार्यक्रम में शामिल विभिन्न टुकड़ियों द्वारा परेड कर सलामी दी गई जिसके उपरान्त एसएसपी महोदय द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।

एसएसपी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से धनबाद पुलिस बल ने मिलकर किया और कर रही हैं, उसकी प्रंशसा समाज में हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त महोदया द्वारा संयुक्त रूप से परेड में शामिल जवानों को सम्मानित किया गया l परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए CRPF के प्लाटून कमांडर रूप राम सैनी को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया l

एसएसपी महोदय ने अपने सम्बोधन में जवानों से कहा कि सभी नागरिकों, आम जनों की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करना एवं पीड़ित, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता करना ही अपने कर्तव्य व देश के प्रति सच्ची निष्ठा है।

एसएसपी महोदय ने अपने सम्बोधन के जरिए कहा कि समाज के सभी गरीब, असहाय, पीड़ितों, वृद्ध, महिलाओं एवं बच्चों की सहायता कर उनको सुरक्षा प्रदान करना ही स्वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करना है । उन्होने धनबाद पुलिस बल के पदाधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाते हुए आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l

महोदय ने कहा कि धनबाद पुलिस के द्वारा राष्ट्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित कर आर्थिक अपराध के नियंत्रण में काफी दृढ़तापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। धनबाद पुलिस योजनाबद्ध तरीके से विधि-सम्मत् प्रविधियों को अख्तियार कर संगठित अपराध पर नियंत्रण करते हुए नकेल कसने की दिशा में प्रयासरत् व अग्रसर है।

78वें स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस केन्द्र धनबाद के प्रांगण में आयोजित समारोह में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन के साथ उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कपील चौधरी समेत जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे l
प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिर्पोट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *