आज पूरा देश आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ईसीएल मुख्यालय, सँकटोरिया में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया। ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरण दत्ता ने ईसीएल मुख्यालय मे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात श्री दत्ता ने सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ की परेड को सलामी दी। अपने सम्बोधन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को ईसीएल परिवार की ओर से नमन करते हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कंपनी देश की बढ़ती हुई ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और साथ ही कोयले के माध्यम से राष्ट्र को ऊर्जा आपूर्ति करते रहने के लिए संकल्पित है। आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्री दत्ता द्वारा ईसीएल की अबतक अर्जित कामयाबी में पूर्ण सहयोग के लिए और समरूप से अधिकतम भविष्यत् सहयोग की प्रत्याशा के साथ, कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों,
पश्चिम बंगाल तथा झारखंड राज्य सरकार एवं उनके प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, CISF, कंपनी के समस्त श्रमिकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ-साथ कंपनी के सभी अंशधारकों, उपभोक्ताओं, आपूर्तिकर्ताओं, मीडियाकर्मीयों, शुभचिंतकों, WIPS तथा शताक्षी महिला मण्डल के प्रति आभार प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा कंपनी के सभी ऊर्जस्वित कर्मशक्ति संपन्न श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने कर्तव्य बोध के साथ आगे आकर स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण में अपनी एवं ईसीएल की महती भूमिका को सिद्ध करें। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे कूल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अजय पोद्दार एवं आसनसोल के पूर्व सांसद श्री बशोंगोपाल चौधुरी मोजूद थे। कार्यक्रम में ईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त) मो. अंजर आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं तथा निदेशक (तकनीकी) श्री निलाद्रि राय भी मोजूद सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि इत्यादि भी मोजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण विभाग द्वारा परिसर में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी करवाया गया। जन संपर्क विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी उपस्थित अतिथियों की तिरंगे के साथ सेल्फ़ी करवाई।