पूरी स्क्रिप्ट-बागडिगी में ग्रामीण एकता मंच के द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनुपमा सिंह का स्वागत वहां के ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ किया और अनुपमा सिंह ने ग्रामीणों की परेशानी को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया उन्हें कहा कि जितनी भी माताएं बहाने हैं मैया योजना का फॉर्म जल्दी से जल्दी भरे जिनका
फॉर्म नहीं भरता है वाह मेरी अवसिये कार्यालय में आये और जो भी उनकी तकलीफ होगी मैं उनका निवारण करूंगी ग्रामीण समस्या यह थी कि बीसीसीएल में जो ब्लास्टिंग होता है उसे यहां के घर को क्षति पाहुंचती है और डरारे पड़ जाती है यहां पानी का कनेक्शन भी कट दिया गया है अनुपमा सिंह जी ने कहा कि मैं सभी परेशानियों का निवारण करने की कोशिश करूंगी अनुपमा सिंह जी ने ग्रामीणों से कहा कि अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो आप मेरे आवासीय कार्यालय में आ सकते हैं मंच का संचालन सतपाल सिंह बरोका कर रहे थे