मथुरा
उमाशंकर शर्मा की रिपोर्ट
अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी हुए गिरफ्तार
अभियोग पंजीकृत कर की जा रही कार्यवाही
पुलिस द्वारा एटीएम के अन्दर लोगों को भ्रमित कर कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सदस्यों को मय 41 अदद एटीएम कार्ड के साथ किया गिरफ्तार थाना हाईवे,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को टेकमेन सिटी गेट के एटीएम के पास गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 41 अदद एटीएम कार्ड, एक टी नूमा लोहे की चाबी व एक वेन्यू कार बरामद किये गये । उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियुक्तगण अपने पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड(बन्दशुदा) अपने पास रखते हैं और मथुरा आदि शहरों में स्थापित एटीएम के आस-पास घूम फिरकर देखते रहते हैं बहुत से सीधे-साधे लोग एटीएम को ऑपरेट नही करना जानते हैं, ये लोग उन्हें ताक लेते हैं जिस बैंक व रंग का एटीएम उनके हाथ में होता है उसी रंग व बैंक का एटीएम अपनी जेब से निकालकर अपने हाथ में पकड लेते हैं और उन लोगों की मदद करने के बहाने से विश्वास में लेकर धोखाधडी कर उनका एटीएम पिन नम्बर ज्ञात कर कार्ड बदलकर उन्हें दे देते हैं उसके बाद बदले हुये कार्ड व ज्ञात किये हुये पिन नम्बर से रुपये निकाल लेते हैं।