रानीगंज के इनरव्हील क्लब ऑफ रानीगंज के सहयोग से मंगलवार को रानीगंज के हिंदी जूनियर गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल के तीन पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को प्रोजेक्टर की मदद से साइबर अपराध से बचने के उपायों और सतर्कता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में साइबर क्राइम सब इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा, इंस्पेक्टर स्वर्णाली पाल, और एएसआई शाहनाज खातून ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार वे अपनी ऑनलाइन जानकारी को सुरक्षित रख सकती हैं और इंटरनेट पर होने वाले धोखाधड़ी से बच सकती हैं।इस मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ रानीगंज की अध्यक्ष जया संथालिया,सचिव अनुराधा झुनझुनवाला,उपाध्यक्ष नेहा अंबानी,अनीशा भुवालका,शालिनी चौधरी,अलका खानुजा समेत सदस्यगण मौजूद थी।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष जया संथालिया ने बताया कि आज के समय में इंटरनेट का सही और सुरक्षित उपयोग जानना अत्यंत आवश्यक है, खासकर छात्राओं के लिए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सोशल मीडिया के खतरों से बचने और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर क्राइम अधिकारी शाहनाज खातून ने बताया कि आजकल इन्वेस्टमेंट और जॉब ऑफर्स से जुड़े घोटाले बहुत हो रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अनजान लिंक या विदेशी उपहारों से संबंधित घोटालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर इन छात्राओं को अभी से साइबर सुरक्षा की जानकारी मिलती है, तो वे भविष्य में खुद को और अपने परिवार को इन खतरों से सुरक्षित रख सकेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति सजग बनाना था, ताकि वे अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सकें।