पलेरा
प्रमोद झा की रिपोर्ट
गौ सेवा पखवाड़े का हुआ आयोजन
सहायक यंत्री ने गायों को पहनाई पुष्प मालाएं
जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोवा में गौ सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जनपद पंचायत के सहायक यंत्री कालीचरण राजपूत ने उपस्थित होकर गायों को पुष्प मालाएं पहनाई। सहायक यंत्री कालीचरण राजपूत ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। हमें गो सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि ¨हदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए हमें गाय माता की सेवा के लिए दिल खोलकर आगे आना चाहिए। इसी प्रकार ग्राम सरपंच श्रीमती संगीता राय ने कहा कि गौ सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है और मानव जीवन सार्थक हो जाता है। हमें अपने घर में भी गाय को पालना चाहिए और स्वयं भोजन करने से पहले गाय माता को रोटी खिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गो संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। हम सबको प्रण करना होगा कि कोई भी बेसहारा व दिव्यांग गो माता सड़क पर भूखी प्यासी न रहे, इसके लिए गोशालाओं के प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों को बेसहारा गोवंश को गोशाला तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि गौ सेवा एक सामाजिक कार्य है। जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम दास प्रजापति समेत ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।