जीतपुर स्थित डी-नोबली स्कूल में बच्चे को लेकर जा रही तेज रफ्तार वाहन ने पेड़ में मारी टक्कर,तीन बच्चे घायल,पांच बच्चे थे वाहन में सवार घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह वाहन सुकुडीह ओर बदाही से बच्चे को तेज गति से लेकर स्कूल जा रही थी,इसी क्रम में गोमो आरओबी के समीप तेज गति से दूसरी छोर से जाती हुई बाईक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे गड्ढे में एक पेड़ में जोरदार टक्कर मारी दी. इस घटना में स्कूल वाहन में सवार तीन बच्चे घायल हो गए जबकि बाईक पर दो सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिए भेजा गया. ग्रामीणों की मानें तो स्कूल वाहन चालक पूरी तरह से नशे में धुत था जिसके कारण यह घटना घटी,घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में
ग्रामीण और बच्चों के परिजन पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तोपचांची पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों स्कूल वाहन चालक की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,लेकिन इसपर नकेल कसने वाला कोई नहीं है. इस दौरान ग्रामीण स्कूल प्रिंसिपल को मौके पर बुलाने की बात कह रहे थे लेकिन प्रिंसिपल द्वारा अपने मोबाइल को बंद कर दिया गया,वहीं जब एक अन्य स्कूल वाहन चालक से पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस कि मांग की तो वह दिखाने में असमर्थ रहा. ऐसे में इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक आपके बच्चों के प्रति कितने सजग हैं.