तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक – श्री हरेंद्र सिंह धनबाद, 12/08/2024 – आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा जी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा को लेकर एक भव्य पैदल तिरंगा यात्रा बैंकमोड़ जे०पी० चौक से रांगाटांड, बेकारबाँध, मिश्रित भवन, एल० सी० रोड होते हुए शहीद रंधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। इस यात्रा में समाजसेवी श्री हरेन्द्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में देशभक्तों ने भाग लिया और देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण का प्रदर्शन किया। श्री हरेंद्र सिंह ने कहा, “तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है।
यह यात्रा हमारे उन वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने देश की आजादी और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।” यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे हुए “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते एवं नाचते – झूमते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोगों में देशभक्ति का जोश और उत्साह देखने लायक था। यात्रा का समापन शहीद रंधीर वर्मा चौक पर हुआ । इस मौके पर श्री हरेंद्र सिंह ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली कहानी का प्रतीक है। इसे ससम्मान फहराना हर भारतियों का कर्तव्य है।” इस तिरंगा यात्रा ने सभी में देशभक्ति की भावना को पुनः जागृत किया और एकता का संदेश दिया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से