बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका खुशबू कुमारी की अनोखी पढ़ाने की शैली ने पूरे देश में धूम मचा रही है. स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बांका जिले के कटोरिया प्रखंड का यह मध्य विद्यालय, कठौन में पढ़ाने वाली खुशबू बच्चों को गणित और दूसरे विषय मजेदार तरीके से सिखाती हैं. कई लोगों ने उनके वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. इस बार बच्चों को हिंदी की मात्राएं पढ़ाने का उनका तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशबू आनंद अपने हाथों के इशारों से स्कूली बच्चों को हिंदी की मात्राएं समझा रही हैं. बच्चों को मात्राएं समझाने का तरीका वाकई में लाजवाब है. खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मात्रा का ज्ञान, बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है.’