आपको बता दें की पूरे देश में नवरात्रि के पर्व की तैयारियां शुरू हो गई, जिसकी झलक मुंगावली में भी देखने को मिली, यहां लगभग 100 मां की झांकी पंडाल स्थापित हुएं, जिनमे नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मातारानी को बिधिबिधान आरती और मंत्रोचारण के साथ भक्तो ने मां को पंडालों में विराजमान किया और एक झांकी ऐसी भी हैं जो पिछले 65 वर्षों से लगातार गुना अशोक नगर जिला ही नहीं बल्कि पूरे ग्वालियर संभाग में पहली झांकी का खिताब हासिल किए हुए हैं, बता दें कि यह झांकी नगर के प्रतिष्ठित परिवार और सनातन धर्म अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष द्वारा बस स्टैंड पर भी लगाई जाती है जो मुंगावली_मां की आराधना के पावन दिन की हुईं शुरुआत, लगभग 100 झांकी पंडाल हुएं स्थापित वर्षो से निरंतर लगाई जा रही है और इस झांकी का एक इतिहास ये भी है की ग्वालियर संभाग की पहली झांकी 1958 में इस परिवार द्वारा नगर मुंगावली में लगाई जा रही है जो परंपरागत आज भी जारी है। झांकी की शुरुआती दौर में यहां देश के माने हुए कलाकारों के द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम भी हुए । पोस्ट ऑफिस चौराहा हो या विद्यार्थी चौराहा हर जगह मां को ढोल आतिशबाजी के साथ पांडाल तक लाया गया और भक्तो में उत्साह भरपूर दिखाई दिया। बारिश भी कही कही परेशानी का कारण बनी जिससे झांकी समितियां पंडालों की साज सज्जा के लिए परेशान होते दिखाई दिए।
Posted inMadhya Pradesh