धनबाद के प्रसिद्ध न्यू बॉम्बे स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने ₹25,000 का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना तब लगाया गया जब एक ग्राहक, प्रीतम कुमार, को अपने परिवार के साथ पनीर की सब्जी में कीड़ा मिला था। प्रीतम कुमार, जो नावाडीह के रहने वाले हैं, ने पनीर की सब्जी में कीड़ा मिलने की शिकायत रांची मुख्यालय से की थी। इसके बाद शनिवार को फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार ने न्यू बॉम्बे स्वीट्स पर कार्रवाई करते हुए ₹25,000 का जुर्माना लगाया।
पत्नी और बच्चों के साथ गए थे न्यू बॉम्बे स्वीट्स 6 अगस्त की रात 9:00 बजे प्रीतम कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्यू बॉम्बे स्वीट्स में खाना खाने गए थे। उन्होंने स्पेशल थाली का ऑर्डर दिया, जिसमें कई प्रकार के भोजन परोसे गए थे, जिनमें पनीर की सब्जी भी शामिल थी। सभी लोग खाना खा रहे थे, तभी पनीर की सब्जी में कीड़ा नजर आया। प्रीतम ने जब इस बारे में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से शिकायत की, तो उन्होंने कहा कि शायद शिमला मिर्च में कीड़ा होगा।