बांग्लादेश में हाल ही में राजनीतिक अस्थिरता के बीच राष्ट्रीय स्मारकों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। मुजीबनगर स्थित 1971 शहीद मेमोरियल स्थल पर मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कानून और व्यवस्था बहाल करने की अपील की है। शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में 1971 के
मुजीबनगर शहीद स्मारक स्थल पर मूर्तियों को नष्ट किए जाने को दुखद बताया है। उन्होंने इसे भारत विरोधी उपद्रवियों द्वारा किए गए हमलों की श्रृंखला का हिस्सा बताया और बताया कि इस घटना के बाद भारतीय सांस्कृतिक केंद्रों, मंदिरों और हिंदू घरों पर भी हमले हुए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुस्लिम नागरिक अल्पसंख्यक समुदायों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं।