Slug – आनंद पुरवा गांव में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन,दूसरे दिन प्रदर्शन जारी
Report – Gulam Nabi
Dist – Balrampur
Mob – 9839330495
Anker – बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवलगंज के मजरा आनंद पुरवा गांव में कल सुबह 7:00 बजे से ग्रामीणों द्वारा गांव तथा मार्ग के कटान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अनशन का बैनर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था और आज 24 घंटे बीत जाने के बाद भी धरना प्रदर्शन अनशन समाप्त नही हुआ।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे अनुपम मिश्रा ने बताया कि जब तक हुई विभागीय अधिकारी पहुंचकर कोई कठोर कदम नहीं उठाते हैं तो हम लोगों का धरना प्रदर्शन अनशन।उन्होंने बताया कि अब तक जमा धरा पहाड़ी नाला से करीब 30 एकड़ कृषि योग्य भूमि कट कर नाले में समाहित हो गया है इसके साथ ही गौरी पुरवा गांव नाले में बह गया करीब 1 वर्ष पहले कटान रोकने के लिए कुछ कार्य किया गया था परंतु धारा नहीं मोड़ा गया जिसके कारण कटान नहीं रोक पाए जिस का आलम रहा है कि आनंद पुरवा गांव को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग कटान की जद में आ गया है उन्होंने बताया कि एक ही बरसात में वह भी कट कर नाले में विलीन हो जाएगा उस समय ऐसी स्थिति आ जाएगी कि लोगों को बाहर जाना मुश्किल हो जाएगा इसी क्रम में हम लोगों के द्वारा कल वृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे से धरना प्रदर्शन अनशन का बैनर लगाकर प्रदर्शन शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि जब तक विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कोई कठोर कदम नहीं उठाते हैं तब तक धरना प्रदर्शन अनशन ऐसे चलता रहेगा।