मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग में दो संदिग्ध गायों की मौत हो गई है, तो वहीं 205 नए केस मिले है। जिसके चलते…. लंपी वायरस से पीड़ित गौवंश का आकड़ा 1143 टेरालिस पहुंच गया है, तो वहीं 9 गौवंश की इस वायरस से मौत हो गयी है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग का दावा है की गायों का तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथ ही आठ जिलों के लिए 300 से ज्यादा टीम बनाई गयी है, वहीं गौसेवक भी गायों के वैक्सीनेशन में लगे हुए है। जिसके चलते अब तक ग्वालियर चंबल संभाग में 27 हजार 605 गौवंश का वैक्सीनेशन हो चुका है। पशु पालन विभाग के मुताबिक, चंबल संभाग में लंपी वायरस की ये तेजी राजस्थान ओर उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण केस बढ़ रहे है। क्योंकि भले ही जिलों के कलेक्टरों ने धारा 144 चवालीस लगाकर पशु मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया हो। लेकिन उत्तर प्रदेश ओर राजस्थान के लोग अपने पशुओं को सस्ते में बेच रहे है, जो कि मध्य प्रदेश के लोग खरीद रहे है। जिससे ये लंपी केस बढ़ रहे है।
Posted inMadhya Pradesh