देवघर में श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी को लेकर रणनीति तैयार मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के कोड़ीनेशन से होगा भीड़ नियंत्रण : उपायुक्त श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ मेला ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को मेला में भीड़ नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिया और कहा कि पिछले तीन सोमवारी में अत्यधिक भीड़ को जिस प्रकार से हमलोगो ने मिलकर नियंत्रण किया है । आगे भी दो सोमवारी को उससे भी बेहतर सुविधा के साथ कांवरियां के भीड़ को नियंत्रण करना है। और सुगम एवं सुरक्षित तरीके से जलार्पण कराने का काम करेंगे। हर एक श्रधालुओं को समान रूप से देखना है सभी के जीवन का एक समान महत्व है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हुए मेला में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी काम करेंगे। आगे कहा कि इस बार रूट लाईन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं साथ
ही महिला श्रद्धालू के लिए मातृ सुविधा केंद्र की भी व्यवस्था की गई है जहां महिला श्रद्धालू और बच्चों को सुविधा दी जाती है। अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल ने अधिकारियों मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी और मेला ड्यूटी में तैनात सभी को संबोधित करते हुए कही कि अभी तक हमलोगो ने एक अच्छे टीम मैनेजमेट के तहत काम किया है आगे भी इसे जारी रखते हुए काम करना है और मेला को सफल बनाने का काम करना है। उन्होंने कही कि पिछे के पुलिस पदाधिकारी को आगे के पुलिस पदाधिकारी को और पिछे के मजिस्ट्रेट को आगे के मजिस्ट्रेट से कोडीनेसन बनाए रखे और कोड़ीनेशन के आधार पर भीड़ को आगे बढ़ाते रहने का काम करें साथ ही कभी कभी कही बहुत ज्यादा गैप हो जाता है कही बहुत अधिक भीड़ और जब भीड़ को छोड़ते हैं तो श्रधालु दौड़ने लगते हैं जिससे भीड़ अनियंत्रित होने लगती है इसे अच्छे से कोड़िनेट करना है भीड़ के बीच गैप बहुत अधिक नहीं होने देना है कोड़ीनेट करके चलना है। ट्रैफिक जाम की समस्या जो लगातार बड़ी चुनौती बनती जा रही है उसका सबसे बड़ा कारण बाइक से आने वाले श्रद्धालु हैं क्योंकि बाइक से जो श्रद्धालु आते हैं वो सीधे शिवगंगा तक घुस जा रहे हैं उसे रोकने की जरूरत है। शिवगंगा के पास पैदल कांवरियां की भीड़ होती है ऐसे में बाइक वाले कांवरियां वहां घुस कर जाम लगाते हैं उसे शिवगंगा से पहले रोका जाएगा।