दिल्ली में IAS स्टडी सर्किल RAU’s कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से तीन UPSC एस्पिरेंट्स की मौत के बाद पटना में भी कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. पटना प्रशासन ने राजधानी में चल रहे 138 कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की है. कोचिंग सेंटर चलाने के लिए निर्धारित मापदंड पूरे नहीं करने वाले 138 कोचिंग सेंटर्स पर ताला लगाया जाएगा. साथ ही इनपर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, पटना में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक कमेटी का गठन कर कोचिंग संस्थानों की जांच कराई है. जांच में पता चला है कि ये 138 कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे.
प्रशासन ने ऐसे कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही जो कोचिंग सेंटर्स रजिस्टर्ड नहीं हैं उन पर 25 हजार से 1 लाख तक का जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी को इन कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है.