कोलकाता के अर्जिकल मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनिंग प्राप्त महिला डॉक्टर की निर्मम तरीके से दुष्कर्म कर हत्या कर दी जाती है, इसी के प्रतिवाद में पूरा पश्चिम बंगाल अब सुलग उठा है, जगह-जगह पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वही पश्चिम बर्द्धमान जिला के रानीगंज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रानीगंज शाखा द्वारा इस घटना के प्रतिवाद मे एक मौन विरोध रैली निकाली गई। यह रैली रानीगंज के नेताजी स्टैचू से शुरू होकर आईएमए कार्यालय तक गई। रैली में शामिल चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर इस निर्मम घटना का प्रतिवाद किया और इसमें रानीगंज आईएमए शाखा के अलावा,
रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, रानीगंज लायंस क्लब, रानीगंज ग्रीन क्लब, और रानीगंज ज्वैलरी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ समाज के विशिष्ट गणमान्य लोग भी शामिल थे। रैली के बाद आईएमए कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की गई। सभी ने एकमत होकर कहा कि इस तरह की घटना बिल्कुल अस्वीकार्य है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस मौके पर आईएमए रानीगंज शाखा की अध्यक्ष चैताली बसु,सचिव पियालि दासगुप्ता, और वरिष्ठ चिकित्सक पी आर घोष,अनिर्बाण घोष,एसके बसु,तपन कुमार,और दिव्येंदु दास सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।