राम मंदिर निर्माण के लिए रोजाना लाखों का दान भक्त अर्पित कर रहे हैं। रामलला के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त 2020 को हुआ था। तब से लेकर अब तक रामलला के भक्त 55 अरब रुपये से अधिक की निधि समर्पित चुके हैं। 2021 में चलाए गए निधि समर्पण अभियान में ट्रस्ट को 3500 करोड़ का दान प्राप्त हुआ था। इसके बाद पिछले तीन वर्षों में दो हजार
करोड़ रुपये का दान प्राप्त हो चुका है। यही नहीं रामलला को मिलने वाले दान में विदेशों का भी योगदान बढ़ रहा है। विदेशी दान में तेजी आ गई है। अक्तूबर 2023 में राममंदिर ट्रस्ट को विदेशी चंदा लेने का अधिकार प्राप्त हुआ। इसके बाद से विदेशी दान में भी तेजी आ गई है। पिछले दस माह में करीब 11 करोड़ का विदेशी दान ट्रस्ट को प्राप्त हो चुका है। नेपाल व अमेरिका से सर्वाधिक भक्त दान भेज रहे हैं।