धनबाद बिलिंग एजेंसी मेसर्स एक्सप्लोर प्राइवेट लिमिटेड ने आज सभी ऊर्जा मित्र को प्रिंटर एवम रोल उपलब्ध कराया एवम आई कार्ड, ज्वानिंग लेटर सोमवार तक देने को कहा गया है। ज्ञात हो कि 4 अगस्त को एजेंसी एवम ऊर्जा मित्र के बीच मीटिंग में बिलिंग रेट को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी, एजेंसी के द्वारा ऊर्जा मित्र के मांग नही पूरी होने एवम बिना कारण छ्टनी करने की बात एजेंसी द्वारा कही गई थी। इस बारे में आजसू मिडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा ने मुख्य मंत्री एवम आजसू सुप्रीमो
सुदेश महतो तक बात पहुंचाने का काम किया साथ ही महाप्रबंधक एवम अधीक्षक अभियंता धनबाद को भी सूचित किया, एजेंसी एम पी सी पी एल ने सभी शर्तों को मानते हुए ऊर्जा मित्रो को काम पर लौटे आने का आग्रह किया। धनबाद डिविजन के प्रांगण में सभी ऊर्जा मित्र को बुलाकर उनकी सभी मांग को पूरा किया। बैठक में एजेंसी के अलावे संतोष कुशवाहा, शिवशंकर प्रसाद, कासिफ, अमरदीप, रवि, जीतू, अजय, निरंजन समेत सैकड़ों के सांख्य मे ऊर्जा मित्र सुपर वाइजर मजूद थे।