सम्पन्न हुआ , कार्यशाला में मुख्य अतिथि के साथ में राधा स्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश सिन्हा विशेष रूप से श्री शिव शंकर प्रसाद उपस्थित थे, सम्बोधन में मुकेश सिन्हा ने बारे में राधा स्वामी संगठन के कार्य एवं दात्यिव के बारे विस्तार रूप से संगठन के बारे में प्रशिक्षण शिविर में रखा , प्रखण्ड कोर्डिनेटर पंचायत कोर्डिनेटर योजनाओं को आम आवाम तक ले जाने के लिए प्रेरित किया । खास कर कन्या दान योजना ,आवास योजना एवं वाहन योजना का इस योजनाओं से लोगो को काफी लाभ होगा और आप खुद भी लाभाविन्त होंगे ,मुख्य वक्ता कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिव शंकर प्रसाद जी ने प्रखण्ड एवं
जिला स्तर तक संगठित करते हुए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि सुन्दर झारखण्ड धनबाद के कार्य को आगे बढाऐ और अच्छे परिणाम के साथ योजनाओं का लाभ दे । कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक श्री दीपनारायण शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन भागीरथ सिंह के द्वारा किया गया । श्री दीपनारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रखण्ड कोर्डिनेटर सर्व श्री अशोक कुमार दास, प्रदीप चन्द्र दा ,दिलीप कुमार रवानी, मो कुर्वान अंसारी,भागीरथ सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कृष्ण वल्वभ पासवान, कोतुक भट्टाचार्य, मिनाल चन्द्र घोष, उज्जवल वाउरी, गणेश मंडल के नेतृत्व में 340 प्रतिभाग शिरकत किये और योजना को सह समय गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प लिया । कार्यशाला में जोनल प्रभारी हाजारीबाग के निरंजन कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार , दिनेश शर्मा ने भी अपने अपने विचार दिया । मिश्रा, अरविन्द कुमार , दिनेश शर्मा ने भी अपने अपने विचार दिया । प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से