इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने शनिवार को हरिहरपुर थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गौतम मंडल द्वारा थाना में लिखित शिकायत दी गई थी कि विगत 9 अगस्त की सुबह छह बजे अपने घर के बाड़ी में गए तो पाया कि कुएं से पानी खींचने वाला मोटर नहीं है,काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर इसकी शिकायत हरिहरपुर थाना में की गई थी. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया तथा तीन घंटे के अंदर मोटर पंप समेत दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया
गया. गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मियों में यूसुफ अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र मो. मजीद अंसारी उर्फ कुल्ला तथा कलीम अंसारी के चालीस वर्षीय पुत्र सफी मोहम्मद ऊर्फ कुल्ला शामिल है,दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र के लालूडीह निवासी हैं. सफी मोहम्मद ऊर्फ कुल्ला का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है,इस संबंध में पुलिस द्वारा कांड संख्या 58/2024 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं एस डी पी ओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल के बेहतर कार्य को देखते हुए रिवार्ड दिलाने की बात कही गई है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी गिरधर गोपाल,पुलिस अवर निरीक्षक सोहन कुमार साहू,पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव के साथ भागी उरांव और नकुल तूरी शामिल थे.