जी हां विश्व आदिवासी दिवस,9 अगस्त दिन शुक्रवार को पूरा का पूरा कोयलांचल विश्व आदिवासी दिवस के रंग में रंगा हुआ दिखा सिंदरी से लेकर गोबिंदपुर और इससे भी आगे तक वातावरण आदिवाशिमय हो गया। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में बाबा तिलका मांझी समिति ने आदिवासी दिवस की ऐसी धूम मचाई जिसकी रंगत देखते ही बनती थी पूरे जिले भर से हज्जारों की संख्या में लगभग सभी उम्र के आदिवासी और सामान्य जन की भीड़ ने ऐसा उत्साह दिखाया की हॉल ही नही पूरा का पूरा परिसर खचा खच भरा हुआ दिखा जहां चलना फिरना भी मुश्किल हो गया मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति थमने का नाम ही नही ले रही थी।तरह तरह के आदिवासी नृत्य ने सबको आकर्षित किया ।
वहीं दूसरी ओर गोल्फ ग्राउंड में बाजे नगाड़े और आदिवासी नृत्य ने सबको आकर्षित किया जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कमान संभाल रखी थी मौसम की हल्की बूंदा बांदी ने इस उत्सव में और रंग भर दिया । प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।