Posted inJharkhand
जी हां आज दिनांक 9 अगस्त दिन शुक्रवार भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस के दिन एआईसीसीटीयू के कार्यकर्ताओं ने देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का निजीकरण, और दमनकारी नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ पुतला दहन किया। 4 श्रम कोड रद्द करने श्रम अवधि 12 घंटे से 8 घंटे मनरेगा में 200 दिनों के रोजगार व 600 रुपए प्रति दिन मजदूरी की गारंटी निजीकरण पर रोक स्मार्ट प्री पैड बिजली मीटर योजना वापस लेने जैसे मुद्दे को लेकर मोदी के खिलाफ लड़ाई तेज करने की