धनबाद : जे पी अस्पताल बलियापुर रोड में मरीज के परिजनों के साथ किया धक्का मुक्की तथा मारपीट। पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के मैरणवाटांड निवासी उषा रक्षित को 18 सितम्बर को सर में चोट लगने की वजह से जे पी अस्पताल में किया गया एडमिट। जहाँ मरीज के बेटा बहादुर रक्षित ने बताया की अस्पताल प्रबंधन से एडमिट के दौरान की बातचीत जहाँ 40 से 50 हज़ार खर्च बताया इसके बाद यहाँ एडमिट किया। आज 10 दिन हो गया है लेकिन मरीज में किसी तरह का कोई सुधार नही है। जबकि 10 दिन में 1 लाख रूपये अब तक ले चुके है और आगे पैसा जमा करने को बोल रहे है पैसा जमा नही किया तो इलाज सही से नही किया जायेगा और मरीज को जान से मार देने का धमकी दे रहा है। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए पल्ला झाड़ रहे है। न्यूरो सर्जन के हवाला देकर महंगी इलाज का खर्च बता रहे है। सुचना के अनुसार हंगामा की खबर बनाने पहुंचे तो मीडिया के साथ अस्पताल प्रबंधन के कर्मी ने अभद्रता तथा धक्का-मुक्की और खबर बनाने के लिए रोका इसके बाद मीडिया को अपने अस्पताल कैम्प्स से बाहर कर दिया।
Posted inJharkhand