नालंदा में सर्पदंश की शिकार हुई एक महिला की मौत सोमवार की देर रात हो गई। मृतका सरमेरा प्रखंड अंतर्गत तोड़ा गांव निवासी रवि कुमार की 19 वर्षीया पत्नी नीशु कुमारी हैं। घटना के संदर्भ में मृतका के पति रवि कुमार ने बताया कि घर में अलमीरा पर रखे सुई धागा को लेने उनकी पत्नी कमरें में गई। तभी अचानक वह चिल्लाने लगी। परिवार के अन्य सदस्य जब कमरे में गए तो देखा कि हाथ से खून निकल रहा है। इसके बाद आनन-फानन में शेखपुरा की निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टर ने भर्ती लेनें से मना कर दिया। इसके बाद निशा कुमारी को घर लाया गया। जहां से कुछ लोगों की सलाह पर झाड़-फूंक के लिए बड़हिया ले जाया गया। जहाँ झाड़-फूंक के क्रम में उनकी पत्नी की मौत हो गई। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों की चित्कार मौके पर गूंजने लगी। इसके बाद शव लेकर परिजन घर आए जहां से इसकी सूचना पुलिस को दी। सर्पदंश से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्पदंश से मौत की बात बताई जा रही है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Posted inBihar