खबर यूपी के जनपद रामपुर की तहसील टांडा के गाँव धीरजनगर दयावाला से आ रही है। जहाँ पर राशन डीलर हरकिशन सैनी अपनी मनमानी करता नजर आ रहा है और दबंग तरीके से गाँव के लोगो को 5 किलो यूनिट की बजाय 3.5 किलो व 4 किलो प्रति यूनिट डरा धमकाकर राशन बांट रहा है जब राशन कम देने के बारे में गाँव के लोगो ने हरकिशन सैनी से कहा तो उसनें उल्टा जबाब दिया और वह कहता है की राशन लेना हो तो लो बर्ना तुमसे जो किया जाय मेरा वह कर लेना। इसके साथ ही वह कहता है कि मैं अधिकारीयों को पैसे देता हूँ तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। वह अपने आप को किसी चैनल का पत्रकार भी बताता है। बता दे की हरकिशन सैनी पत्रकारिता की आड़ में लोगो को राशन कम देता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। इसकी लिखित शिकायत गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी टांडा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी टांडा व जिलाधिकारी रामपुर को दी है परन्तु अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है। इसकी जानकारी हमारे मिडिया को हुई तो पत्रकार गाँव में मौके पर पहुँचे तो हरकिशन सैनी ने उनको खबर न चलाने के लिए पैसे देने कि कोशिस की। जब पत्रकार साथियों ने खबर चलाने के लिए कहा तो उसनें पत्रकारों के साथ अभद्रता की। और उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। एक तरफ तो योगी सरकार बोलती है की पत्रकार आजाद हैं पर ऐसे भ्रष्ट राशन डीलर की बजह से एक सच्चा ईमानदार पत्रकार बदनाम हो जाता है। अब देखना यह होगा की ऐसे दबंग कोटा डीलर के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
Posted inuttarpradesh