पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET PG 2024 एग्जाम 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. जून में परीक्षा तारीख रद्द होने के बाद उम्मीदवारों को नीट पीजी परीक्षा का लंबा इंतजार करना पड़ा है. इस बीच सोशल मीडिया पर नीट पीजी पेपर लीक से जुड़े दावे किए जा रहे थे. NBEMS ने पेपर लीक के सभी दावों को फर्जी बताया है. बोर्ड का
कहना है कि नीट पीजी 2024 का क्वेश्चन पेपर अभी तैयार नहीं हुआ है. इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहे पेपर लीक के दावे झूठे हैं.NBEMS ने नोटिस जारी कर कहा है कि NEET-PG 2024 परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें झूठी और भ्रामक हैं. धोखाधड़ी करने वालों और उनके साथियों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो पैसे लेकर NEET-PG 2024 के प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर NEET-PG उम्मीदवारों को फंसाकर पैसा ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.