भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अगस्त से शुरू हुए एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान कर दिया है। इस बैठक में महंगाई को कंट्रोल करने के साथ मनी फ्लो को बढ़ाने के लिए रेपो रेट समेत कई फैसले लिए गए हैं। आरबीआई
गवर्नर ने बताया कि इस बार भी समिति में रेपो रेट को लेकर हुए मतदान में 4ः2 के रेश्यो से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। यह लगातार 9वीं बार है जब रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। फरवरी 2023 से ही रेपो रेट स्थिर बना हुआ है।