उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार 9 अगस्त को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट 8 अगस्त की रात 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने की संभावना है, जिससे यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्शन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ
नागपंचमी पर्व की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कर्कराज पार्किंग स्थल की जमीन की लेवलिंग पर्व से पहले करवा दी जाए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं। नागपंचमी पर्व पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए अलग लाइन और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए अलग लाइन लगाई जाएगी। कलेक्टर ने चार धाम मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।