नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा पंचायत के गौरा भट्टविगहा गांव खेत में काम करने के दौरान एक किसान बज्रपात के चपेट में आ गया, जिसे आसपास के ग्रामीणों की मदद से हिलसा का अनुमंडल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान गौरा भट्टविगहा गांव निवासी रामचंद्र सपेरा के पूत्र कारू सपेरा के रूप में किया गया, फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है, और परिजन प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, इसकी सूचना पाकर अरपा मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार पहुंचे और मृतक के परिजनों को फिलहाल ₹2000 का आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड से मिलने वाला सहयोग विश्वास दिलाने का काम करेंगे, वही मौके पर पहुंचे हिलसा थाना पुलिस सर्व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसी प्रकार सोमवार को हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बज्रपात से मधु प्रसाद के मवेशी की मौत हो गया है।
Posted inBihar