फरवरी में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर बड़ा हंगामा हुआ था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि 6 महीने में परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. अब यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है. इस बार बोर्ड पेपर लीक माफियां, सॉल्वर गैंग को लेकर काफी सर्तक है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ठीक तरह से बिना किसी नकल के संपन्न हो जाए इसके लिए बोर्ड ने खास तैयारियां की हैं. बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक से जुड़ी कोई भी खबर मिले तो वह बोर्ड को तुरंत सूचित करे. इसके लिए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर रिलीज किया है.