बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर झारखंड में एक बार फिर से मजबूत हो रहा है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी बारिश देखी गई .वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 36 डिग्री गोड्डा और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. सबसे अधिक वर्षा 120.8 मिमी धनबाद में दर्ज की गई. आज के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखी जा सकती हैं. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि
राज्य में मॉनसून फिर से सक्रिय हो चुका है. आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिसे लेकर लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है.ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले दो-तीन दिनों तक लगातार देखी जाएगी. आज 75 से 100 % तक बारिश की पूरी संभावना है. वहीं कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर हेवी रेन को लेकर यलो अलर्ट जारी है. जैसे गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम।