कसडोल
विजय साहू की रिर्पोट
गरबा आयोजन बना राजनीति का अखाड़ा
5 वर्षों से लगातार हो रहा गरबा का आयोजन
जिले के कसडोल नगर में बीते 5 वर्षो से लगातार जय माँ दुर्गा गरबा समिति के तत्वावधान में गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार नगर में आयोजित समिति के 2 फड़ होने के कारण पूरा गरबा राजनीतिकरण के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, आपको बता दे कि एक समिति को जनपद पंचायत और नगर पंचायत के सेंटर में गरबा आयोजन का परमिशन दिया गया है लेकिन दूसरे समिति को गुरुघासीदास मैदान में जगह देने के लिए प्रशासन अड़ंगे लगा रहा है, बता दे कि समिति के द्वारा उक्त जगह के लिये बाकायदा पत्र लिखकर कलेक्टर और एसडीएम से जगह आवंटित करने की गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक परमिशन नही मिल सका है, जिसके कारण आज समिति के सदस्य और कांग्रेस के नेता प्रशासन से मिलकर परमिशन देने की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से 500 से ऊपर बच्चों को गरबा नृत्य सिखाया जा रहा है, और गरबा स्थल पर बाकायदा टेंट भी लगाया जा रहा है, लेकिन अब गरबा समिति को परमिशन नही मिलने पर समिति के अलावा बच्चे भी आक्रोशित नजर आ रहें है, और परमिशन नही मिलने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव सहित पैदल मार्च करते हुऐ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही जा रही है।