जब हम आठ वर्षों से विधवा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय और पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रहें है उसके बाद भी हमारा विधवा पेंशन चालू नहीं हो सका तो क्या उम्मीद है कि हमारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ हमें मिलेगा. यह कहना है ब्राह्मणडीहा पंचायत निवासी सुफली देवी का जो झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना का आवेदन जमा करने स्थानीय पंचायत सचिवालय पहुंची थी,ऐसी कई महिला पहुंची थी जो अपनी विभिन्न विभिन्न योजनाओं को लेकर यहां पहुंची थी जो निराश होकर लौट रही थी. हालांकि ब्राह्मणडीहा पंचायत सचिवालय में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना को लेकर सैकड़ों महिलाएं
पहुंची थी लेकिन सर्वर स्लो रहने के कारण वह अपने घर निराश लौट रही थी. महिलाओं ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रही है लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है,महिलाएं इस बरसात और उमस भरी गर्मी में अपने छोटे छोटे बच्चे को गोद में लेकर पंचायत सचिवालय आ रही है लेकिन उनके हाथ निराशा ही लग रही है. वहीं पंचायत सचिवालय की बात कहें तो कीचड़युक्त रास्ते से ग्रामीणों को पंचायत सचिवालय जाना पड़ रहा है जबकि पंचायत सचिवालय में कुछ पंखे चल रहें तो कुछ शोभा की वस्तु बन कर रह गए हैं. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर की मानें तो सुबह में लगभग चालीस महिलाओं का आवेदन जमा किया गया लेकिन सर्वर फिर से स्लो रहने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है.