आज डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया था। रुपये ने बीते सत्र में आई भारी गिरावट को रिकवर कर लिया है। भारतीय करेंसी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे बढ़कर 83.84 पर खुला। यह शेयर बाजार में उछाल को दर्शाता है। हालांकि, अभी भी विदेशी बैंकों की आक्रामक डॉलर बोलियों ने रुपया पर दबाव डाला है।फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और
विदेशी निवेशकों द्वारा निकासी से निवेशकों की भावनाओं को और नुकसान हुआ है।इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.92 पर खुली और फिर 83.84 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई। यह अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर के मुकाबले 84.09 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 25 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 84.09 पर बंद हुआ।डॉलर इंडेक्स 0.16 प्रतिशत बढ़कर 102.85 अंक पर पहुंच गया।