बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच, शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर भारत में शरण ली है। उनके भारत आने के बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उन्हें हिंडन एयरबेस पर रिसीव किया और बाद में वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद, विदेश .
मंत्री एस. जयशंकर और डोभाल ने पीएम मोदी को बांग्लादेश में बिगड़ते हालात की जानकारी दी। इसके परिणामस्वरूप, भारत के पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बॉर्डर पर बीएसएफ को अलर्ट किया गया और मेघालय में कर्फ्यू लगा दिया गया ताकि संभावित अशांति को नियंत्रित किया जा सके।