धनबाद में विशाल फोर्स का महासम्मेलन, चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की घोषणा |

धनबाद में विशाल फोर्स का महासम्मेलन, चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की घोषणा |

धनबाद। कोयलांचल की धरती धनबाद में रविवार को विशाल फोर्स संगठन का केंद्रीय समिति महासम्मेलन हीरापुर माडा क्लब मे आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के 20 विधानसभा से लोग उपस्थित हुए हैं केंद्रीय समिति की ओर से संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल वाल्मीकि को बाबा भीम साहब अंबेडकर का चित्र देकर तथा तलवार एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।जहां विशाल बाल्मीकी पर आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्य छोड़कर श्रीमती निशा कुमारी, विवेक सिंह, हैप्पी पांडे, भगत रविदास, प्रदीप यादव, मनोज सिंह, संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, बबलू हाडी, सुरेश सिंह, सूरज अग्रवाल, निखिल कुमार, मिथुन कुमार, गोविंद कुमार, शिबू बक्शी, निहाल राम, बिरेश कुमार,राजू बाउरी, बीरबल शाह,आदि ने विशाल फोर्स संगठन की सदस्यता ग्रहण कर विशाल फोर्स संगठन में शामिल हुए,इस दौरान विशाल वाल्मीकि ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में हम झारखंड के 20 सीटों पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेंगे सभी प्रत्याशी एससी एसटी ओबीसी मुस्लिम सामुदायिक के होंगे सभी प्रत्याशी हमारे बीच के

होंगे सभी प्रत्याशी निम्न वर्ग के होंगे सभी प्रत्याशी गरीब मजदूर के बेटे और बेटियां होगी हम अपनी सुख सुविधा के लिए चुनाव में नहीं आए हैं हमारे लोगों पर अत्याचार हो रहा है हमारे लोगों को एसीबी मे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जा रहा है। हमारी बहन बेटियों के साथ जो देश की बड़ी होटल रेडिसन जैसे जीएम मैनेजर जैसे लोग शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करते हैं हमारी बहन बेटियों के साथ गलत करने का प्रयास करते हैं। हमारे लोग सड़क पर मारे या हॉस्पिटलों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता है जो दबे कुछ ले लोग हैं उनके हक अधिकार के लिए हम लोग चुनाव में आए हैं और जब हमारे लोग चुनाव जीतकर विधानसभा में जाएंगे तब कोई में का लाल बातों को दवा नहीं पाएगा हमारे बच्चों की भविष्य के लिए कौन विधायक कौन सांसद सोचता है सिर्फ बड़े लोग हम जैसे लोगों को ठगने का काम किए हैं अब ऐसा कभी नहीं होगा अब हम सब जाग चुके हैं अब हमारे बीच के लोग विधायक होंगे भी विधायक बन सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *