सबको हंसाने वाला, सबको रुला गया
नही रहे गजोधर भैया, देश में छाई शोक कि लहर
देश के जाने माने हास्य कलाकार गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। जी हां 58 साल की उम्र के एम्स में 42 दिन इलाज के बाद उन्होंने बुधवार के दिन सुबह 10 बजे अंतिम सांस ली। करोड़ों लोगों के दिलों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग के निधन पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर छा गई है।
प्रमुख राजनेताओं फिल्मी कलाकारों ने उनके साथ बिताए छ्नो को याद कर दुख प्रकट किया और उनको अंतिम आत्ममीय श्रद्धांजलि अर्पित की है।
साल 1982 में मुंबई पहुँचने वाले राजू श्रीवास्तव ने शुरुआती दौर में ऑर्केस्टा के साथ काम किया. और पहली बार फ़ीस के रूप में उन्हें मात्र 100 रुपए मिले. फ़िल्मों में उनका सफ़र सलमान ख़ान की पहली फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हुआ. इसके बाद उन्होंने बाज़ीगर से लेकर बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी और ख़र्चा रुपय्या जैसी कई फ़िल्मों में भी काम किया. लेकिन उन्हें देशव्यापी प्रसिद्धि द ग्रेट इंडियन लॉफ़्टर चैलेंज से मिली, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया.