आसनसोल में भारी बारिश के बाद अग्निमित्रा पाल का राहत: 200 तिरपाल वितरित

आसनसोल में भारी बारिश के बाद अग्निमित्रा पाल का राहत: 200 तिरपाल वितरित

आसनसोल शिल्पांचल में लगातार दो दिनों की भारी बारिश की वजह से क्षेत्र कई लोगों का आशियाना ही उजाड़ दिया, कई लोग बेघर हो गए, कई लोगों के घर से पानी टपकना शुरू हो गया और इन सभी लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आई आसनसोल दक्षिण की विधायिका अग्निमित्रा पाल। जो अपने विधानसभा क्षेत्र मे लगातार अब तक 200 से भी ज्यादा लोगों को तिरपाल वितरण कर चुकी है और भी कई लोगों को तिरपाल वितरण करने की योजना में लगी हुई है। आसनसोल दक्षिण

विधानसभा मंडल 1 के वार्ड संख्या 57 में 200 घरों को तिरपाल वितरण की है। विधायक अग्निमित्रा पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से, इस विषय पर भाजपा माईनरेटी मोर्चा के अनमोल सिंह, भाजपा जिला सदस्य सोमनाथ मंडल,आसनसोल दक्षिण विधानसभा के कन्वनर पंकज दास, उत्तम प्रमाणिक, नुपुर प्रमाणिक, प्रसेनजीत सहना ने बताया कि विधायक अग्निमित्रा पाल के आदेश के अनुसार आसनसोल दक्षिणी विधानसभा के कई मंडलों में एवं जगह पर हमारे कार्यकर्ता जा जाकर जायजा ले रहे हैं। जो लोग इस पानी का कहर झेल रहे हैं। उनके पास थोड़ा सा छत ढकने का प्रयास हमारी विधायिका अग्निमित्र पाल के सहयोग से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *