ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत छोरा 7 नंबर स्तिथ मंडल पड़ा के पास भू धसान से बड़ा गोफ बनने के बाद लोगों में दहशत बना हुआ है।लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण भू धसान की घटना घटित हुई।वही धसान के कारण लगभग 20 फीट चौड़ा तथा 40 फीट गहरा गोफ बन गया जिसके बाद से मंडल पड़ा के लोग काफी दहशत में जीवन यापन कर रहे है।घटना के बाद ईसीएल द्वारा खानापूर्ति करते हुए खतरा लिखा एक फीता लगा अपना पल्ला झाड़ लिया है।इस विषय में स्थानीय मंडल पाड़ा निवासी अनुज राम ने बताया की विगत दो दिनों तक हुई जोरदार बारिश के बाद अचानक से बड़ा गोफ बन गया।उन्होंने कहा की गोफ बनने के बाद स्थानीय लोग पूरे आतंकित है तथा दहशत में रात गुजार रहे है।इस विकट समस्या के निदान के
लिए ईसीएल प्रबंधन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोगों का जान माला बच सके।उन्होंने कहा की पूरे बारिश का पानी गोफ में चला गया है जिसके कारण और भी डर का माहौल बना हुआ है।भाजपा नेता पूर्व पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव ने कहा की आए दिन कोयलांचल क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना घटित हो रही है जिसके लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार है।उन्होंने कहा की धसान इस इलाके की एक गंभीर समस्या है जिसके लिए ईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से कसूरवार है।इस इलाके में अवैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन किया गया लेकिन बालू भराई ठीक प्रकार से नही किया गया।वही बालू की जगह पर छाई से जमीन भरा गया है जिसके कारण बारिश होने से हो भू धसान की घटना घटित हो रही है।उन्होंने कहा की ईसीएल केंदा एरिया के तहत छोरा 7 नंबर,बहुला,प्योर जामबाद,केंदा इलाका में आए दिन भू धसान एव जमीन बैठने की घटना घटित हो रही है जिसके पीछे ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही पूरी तरह से जिम्मेवार है।